Blog क्या है? Blogging कैसे करते हैं? 2020
दोस्तों मेरा नाम है Chanchal Ghongde, मैं Dongargarh (Chhattishgarh) की निवासी हूँ।मैं एक student हूँ। ये मेरा पहला blog है।मैंने ये Blog इसलिए चालू किया है ताकि मैं अपना Knowledge आप लोगों तक Share कर सकू| आपको एक बात बताऊ जब मैंने पहली बार Article लिखने का सोचा था तब मुझे भी नहीं पता था कि Blog क्या होता हैं ? और Blogging कैसें करते हैं ?
इस Blog से आप लोगों को Information सारी मिलेगी| इस Post से आप जानेंगे कि Blog क्या है? और Blogging कैसे करते हैं।तो इस Post को आप ध्यान से पढिऐं।
Ok |
Add caption |
- Blog क्या है? What is a Blog?
Blog एक तरह की Website होती हैं, जहाँ पर हम किसी भी Place, Things, Person या किसी भी Topic
से Related New- New Information या अपने Own Experience Share कर सकते हैं।Blog एक तरह के Article को भी कह सकते हैं , जिन्हें हम अपनी Blogger Website में Upload कर सकते हैं।
Blog में हम Free Work कर सकते हैं Website की तरह, और अपने knowledge को कई लोगों तक पहुंचा सकते है । Blogger, 1999 को launch किया गया। जब हम Internet पर किसी Fake Website में Online Work करते है तो उससे बहुत fraud होते है लेकिन, यहाँ ऐसा बिलकुल नहीं है।
In Short:-
"Blog एक Informational Platfrom है, जहाँ पर हम अपना Knowledge Share कर सकते है या gain कर सकते हैं।"
- Blogging क्या है? What is Blogging?
किसी भी Topic के ऊपर अपने Thoughts, Knowledge या Article लिख कर उसकी Design, Decoration or Time Manegment से लेकर उसे Blog पर Publish करना ये सारी प्रक्रिया, Blogging कहलाती हैं।
- Blogger क्या है? What is a blogger?
जिसके द्वारा Blogging की सारी प्रक्रिया की जाती है, उसे blogger कहते हैं।
"वह व्यक्ति जो blog लिखता हैं।"
- Blogger पर Account कैसे Create करें? जानकारी हिन्दी में -
सबसे पहले ध्यान देने वाली बात है कि, अगर आपकी Email ID नहीं है तो आप उसे बना ले फिर नीचे दिऐ हुए Steps को Follow करें -
1. सबसे पहले Google में जा कर Blogger search करे।
2. फिर Blogger.com पर जाऐं।
3. New Page Open होते ही, Create a new blog पर click करें।
4. फिर Email ID और उसका Password डाल कर Login करें।
5. Login करने के बाद एक new page ( create a name for your blog ) open होता है, उसमें Title name डालकर next पर click करें।
6. New Page Open होते ही Address डाल कर next पर click करे।
7. Confirm your display name Open होगा, display name डालकर finish पर करे
8. हमारा blog बन चुका है।
9. New post click करके Title लिखे और Blog पर Article लिखना शुरू करें।
10. Article लिखकर complete हो जाए , तो उसे अपने Blog पर Publish करें।
- एक अच्छी Blog कैसे लिखे? How to write a good Blog?
हर कोई चाहता है कि उसका Blog बहुत अच्छा हो, बहुत Interesting हो और हर कोई उसे पढ़ना चाहे। तो
ऐ ज्यादा मुश्किल नहीं है बस कुछ बातों का ध्यान रखकर ये कर सकते हैं। जैसे -
● Select an Interesting Topic:-
Blog लिखने से पहले ये जरूर ध्यान दें कि आप किस Topic पर लिख blog रहें हैं। आप ऐसे Topic का Selection कीजिए जो बहुत अच्छा हो, और लोग उसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाह रहे हो या Google पर उसे बहुत Search कर रहे हो। इस प्रकार आप एक Interesting Topic का Selection कर सकते हैं, और अपने Blog को Best बना सकते हैं।
● Make Script of Article :-
ये काम मैं अपने School Days से लेकर अब तक करती आई हूँ, कि जब भी हमको School में किसी भी Topic पर Essay लिखने कहा जाता तो पहले हम रूपरेखा तैयार कर लेते थे कि, हम क्या क्या लिखने वाले हैं।
ठीक वैसे ही हमको Blog लिखने से पहले Script लिखनी चाहिए कि, उसमें हम उस के बारे में क्या क्या लिखना चाहते हैं, उसमें क्या क्या Points होंगे। ऐसा करने से हमको Blog लिखने में आसानी होगी।
● Make Intro of your Post :-
एक अच्छा Blog लिखने के लिए यह बहुत जरूरी हैं कि आप जिस Topic पर Blog or Article लिख रहे हैं उस का Professional Intro हो, क्योंकि अगर आपके Blog की शुरुआत अच्छी हो तो, जो आपकी Blog को पढ़ रहा है, वो आपकी post को Last तक पढ़ना पसंद करता है। इससे आपके Blog को अच्छा Review मिलेगा और Blog Ranking Google पर भी बढ़ती हैं।
● Explain in Easy Way :-
जब भी आप किसी Topic पर अपना Article Writing Start करते है तो आपको इस बात का ध्यान देना चाहिए कि, आप बहुत ही Easy Way में Topic को Explain करे ताकि Readers को आपकी Post अच्छे से समझ आ सकें।
● Write Correct Information :-
किसी भी Topic के बारे में लिखने पर उसकी Correct Information देना बहुत जरूरी हैं, ताकि लोग आपकी Blog को पढ़ना पसंद करे और लोगों तक सही Information पहुचें। हम अपने Blog में जो Images या Records डालते है उसको हमको Trustworthy Sources से ले कर डालना चाहिए।
● Share your Experience:-
Article लिखने पर कोशिश करे कि उसमे आप Own Experience Share करे, इससे आपका Article काफी रोमांचक बनेगा और दूसरो से हट के भी लगेगा। जिससे की लोगों को पढ़ने में ज्यादा मजा आऐगा। आप Examples का भी Use कर सकते हैं।
● Write in Paragraph :-
हम सबके साथ ये होता है कि किसी भी बड़ी चीज को पढ़ना हम कम पसंद करते है, या थोड़ा पढ़ने के बाद Skip कर देते है।इसलिए हमको इस बात का ध्यान देना चाहिए कि, जितना हो सके हम अपने Topics को Paragraph बना के लिखें, ताकि Topic Interesting बना रहे।
● Use limited words:-
अपने Article को बड़ा बनाने के लिए कुछ लोंग उसमे भर भर के लिखते हैं, जिसको पढ़ते - पढ़ते एक Time बाद बोरियत होने लगती हैं। इसलिये हमको Limited Words का Use करना चाहिए ताकि Readers आपके Blog में Interest ले।
" बहुत से Writers अपने content को Limited or Suitable words में लिखते हैं, जिसके कारण उनका लिखा हुआ पढ़ना लोग पसंद करते है।"
● Use Images and Videos :-
अपने Article में आप Images और Videos का भी Use कर सकते हैं, जिससे वो देखने में भी सुंदर लगेगा और Article पढ़ने में भी Interest आयेगा, जिससे की Reader आपके Blog को ज्यादा से ज्यादा Enjoy करेगा।
● Don't use Copy Content:-
एक अच्छा Blog लिखने के लिए ये बहुत जरूरी है कि हमको किसी दूसरे का Article Copy Paste या चुराना नहीं चाहिए, क्योंकि ऐसा करने पर Google को इसकी Information मिल जाती है और फिर Google पर हमारी Post Rank नहीं होती हैं।
- Post publish करने से पहले ध्यान देने वाली बातें :-
1. Post publish करने से पहले Title Check करें कि, हमारा Title Content के According है या नहीं।
2. अपनी Post में Mistakes Check करे कि सभी Spelling और मात्रायें सही है या नहीं।
3. हमने अपनी Post Easy Way में लिखी हैं या नहीं ये Check करे ताकि सामने वाले को हमारी Post पढ़ने में आसानी हो।
4. अगर आपने अपनी Post Category Wise Add नहीं की है तो Post को Category Wise Add करिऐ ताकि User और आपको दोनों को फायदा हो।
5. Keywords or Tags आपने अच्छे से Use किया हैं या नहीं ये Check करे।
6. Image and Video Check करे कि, आपने Use किया हैं या नही।
7. आपका Article 600 - 700 Words में है या नहीं check करे।
8. Blog के लिए Theme Add करना ना भूले, इससे Blog Post और Attractive लगेगा।
- Blog किस Language में लिखे ?
आप सभी Blog लिखने से पहले ये जरूर सोचते होंगे कि Blog किस Language में लिखना शुरू करे Hindi या English है ना ? तो ये सोचना गलत नहीं हैं, मैं भी पहले यई सोचती थी कि Blog किस Language में लिखना चहिए।
तो मैं आपको बता दूँ कि, ये पूरी तरह से आपके ऊपर है कि आप किस Language में Blog लिखना पसंद करते हैं। अगर आप Hindi में Comfortable Feel करते है तो आप Hindi में लिखिऐ और अगर आप English में Comfortable Feel करते है तो आप English में लिखिऐ। बस सामने वालों को आपकी बातें अच्छे से समझ आनी चाहिऐ Or उसको आपके Content में Interest आना चाहिए।
दोस्तों मैं ये उम्मीद करती हूँ कि, आपको मेरा ये पहला Article जरूर पसंद आया होगा, और Blog समझने में आपको आसानी हुई होगीं।अगर आपको मेरा Blog अच्छा लगा तो आप अपना Review मुझे Comment Box में लिखकर दे, और साथ ही साथ मेरे Blog को Social Media में अपने Friends के साथ Share भी करें।
Thank You !!
Comments
I love your blog
Keep it up
🥰🥰💜💜
I love your blog
Keep it up
Thank you for this information
❤️❤️
It's really helpful❤️❤️
It's really helpful❤️❤️
Well done
U r Sher 🥳🥳
Very nice & very clear
Keep it up
Very well going.
~ Tech VINES