छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतीक चिन्ह क्या हैं? राज्य संगठन पूरी जानकारी 2020

छत्तीसगढ़ का प्रतीक चिन्ह :- छत्तीसगढ़ का प्रतीक चिन्ह 36 गढ़ो से घिरी हुई एक गोलाकार आकृति हैं, जिसके मध्य में भारत का प्रतीक अशोक स्तंभ, उसके आजु बाजु धान की बालियाँ, अशोक स्तंभ के ठीक नीचे नदियों को रेखांकित करती हुई लहरे और नदियों के चिन्ह को दोनों तरफ ऊर्जा चिन्ह को अंकित किया गया हैं। छत्तीसगढ़ के प्रतीक चिन्ह को राज्य शासन द्वारा 4 सितंबर सन् 2007 स्वीकार किया गया। ● 36 गढ़ो से घिरा हुआ गोलाकार चिन्ह - हरा रंग ● मध्य में भारत का प्रतीक अशोक स्तंभ - लाल रंग ● धान की बालियाँ - सुनहरा रंग ● ऊर्जा - ...